- Hindi News
- Business
- Domestic Fliehgt News, Coronavirus Travel Update; Domestic Air Traffic Increased In January 2021 As Compared To December
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

देश में लगातार घट रहे कोरोना मामलों का पॉजिटिव असर हवाई यात्रियों की संख्या पर पड़ा है। साथ ही एयरलाइंस में यात्रियों की क्षमता बढ़ाने का भी फायदा मिल रहा है। नतीजतन, जनवरी में हवाई यात्रियों की संख्या दिसंबर की तुलना में 5.5% बढ़ी है।
यात्रियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 39% कम
घरेलू एविएशन इंडस्ट्री मासिक आधार पर जरूर रिकवर कर रही है, लेकिन पिछले साल की तुलना में यह अभी भी काफी कम है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक जनवरी में हवाई यात्रियों की कुल संख्या करीब 77.34 लाख रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 127.83 लाख रही थी। यानी यात्रियों की संख्या 39.50% कम रही।

कोरोना के मामले घटने से बढ़ेगी यात्रियों की संख्या
केंद्र सरकार ने दिसंबर में घरेलू उड़ानों की सीमा को 70% से बढ़ा कर 80% कर दिया था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम होंगे और लोग हवाई यात्रा करने में सहज होंगे, वैसे-वैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.09 करोड़ हो गई है। 1.06 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 1.34 लाख एक्टिव मामले हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.56 लाख है।
शेयर बाजार में गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का शेयर 2% और स्पाइसजेट का शेयर 0.23% की गिरावट के साथ बंद हुए हैं, जबकि जेट एयरवेज का शेयर 5% की बढ़त के साथ 104.25 रुपए पर बंद हुआ है।
Leave a Reply