न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Fri, 28 Sep 2018 01:02 PM IST
ख़बर सुनें
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्रावास में बुधवार रात 12 बजे नशे में धुत्त विद्यार्थी आपस में भिड़ गए। हॉस्टल के ब्लॉक-2 में मारपीट के बीच छात्रों ने एक-दूसरे पर शराब की बोतलें भी फेंकीं। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 विद्यार्थियों को छात्रावास से निकालकर नोटिस जारी कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार, इन दिनों विश्वविद्यालय के छात्रावासों में विद्यार्थी मनमानी कर रहे हैं। कई छात्र हॉस्टल में ही नशा करते हैं। बुधवार देर रात भी कुछ विद्यार्थियों ने जमकर शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और वे एक-दूसरे पर बोतल चलाने लगे।
जानकारी के अनुसार, इन दिनों विश्वविद्यालय के छात्रावासों में विद्यार्थी मनमानी कर रहे हैं। कई छात्र हॉस्टल में ही नशा करते हैं। बुधवार देर रात भी कुछ विद्यार्थियों ने जमकर शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और वे एक-दूसरे पर बोतल चलाने लगे।
इससे पास के कमरों में सो रहे छात्र बाहर निकलकर परिसर में आ गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने घटना की सूचना विवि अधिकारियों को दे दी। चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रेम मोहन, चीफ प्रोवोस्ट पुरुष छात्रावास विजय शंकर शर्मा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तो हंगामा करने वाले विद्यार्थी अपने कमरों में चले गए।
Leave a Reply