कैंसर के इलाज के दौरान हर किसी को खाने से संबंधित समस्या नहीं होती है। कैंसर से पीड़ित लोगों को अक्सर ऐसे आहार का पालन करना होता है जो पोषक भोजन के उनके सोच से अलग होता है। ट्रीटमेंट के दौरान कैंसर के रोगियों के लिए पोषण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हाई न्यूट्रिशियन वाला खाना स्वास्थ्य ठीक रखता है और संक्रमण से शरीर के लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है। यदि सही आहार का सेवन नहीं किया गया तो इसका सीधा प्रभाव मरीज की सेहत पर प्रभाव पड़ता है, वो धीमी रफ्तार से ठीक होता हा, साथ ही कई सारी कठिनाइयों का सामना भी करता है। अगली स्लाइड्स में हेमाटो-आंकोलोजिस्ट-कंसल्टेंट के परामर्श के अनुसार बताए गई बातों का ध्यान रखने से कैंसर के मरीज खान-पान की इन आदतों को अपनाकर जल्दी हो सकते हैं स्वस्थ।
Leave a Reply