DxOMark की स्मार्टफोन कैमरा रैंकिंग के मुताबिक, Xiaomi Mi 10T Pro को ओवरऑल कैमरा परफोर्मेंस के लिए 118 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं। इस लिस्ट में OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को 118 प्वाइंट्स, Samsung Galaxy S20+ (Exynos) वेरिएंट को 118 प्वाइंट्स और Galaxy Note 20 Ultra 5G (स्नैपड्रैगन) को 117 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं। इन हैंडसेट्स के नाम Google Pixel 5 से बाद मौजूद है, जिसे लिस्ट में 120 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं, Redmi K30 Pro Zoom को 120 प्वाइंट्स मिले हैं और Apple iPhone 11 को 119 प्वाइंट्स हालिस हुए हैं। Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G (Exynos) वेरिएंट को 120 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं।
DxOMark ने रिव्यू में कहा, “Xiaomi Mi 10T Pro 5G का मुख्य कैमरा आउटडोर और इनडोर सीन में एक विश्वसनीय परफोर्मर है। एक्सपोजर एक्यूरेट है, डायनमिक रेंज काफी व्यापक है और कलर रेंडरिंग भी काफी शानदार है।”
DxOMark ने यह भी कहा कि शाओमी मी 10टी प्रो ज़ूम शॉट्स में एक्यूरेट व्हाइट बैलेंस और स्किन टोन डिलिवर करता है, ज्यादातर वीडियो में हाई डिटेल्स के साथ-साथ इफेक्टिव स्टेब्लाइज़ेशन भी करता है। जहां तक कमियों की बात है, DxOMark ने कुछ एचडीआर फोटोज़ में कुछ स्ट्रॉन्ग घोस्टिंग एक्सपीरियंस की है।
Leave a Reply