जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Wed, 07 Apr 2021 02:34 PM IST
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECGC) ने पीओ भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। ईसीजीसी लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर अर्थात परिवीक्षाधीन अधिकारियों के 63 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन 63 पदों के लिए 1,01,132 उम्मीदवारों ने दावेदारी की थी। इनमें से 51,234 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। जबकि करीब आधे उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
गौरतलब है कि सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगार स्नातकों के लिए ईसीजीसी लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का यह बेहतरीन अवसर था। लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में बढ़ी बेरोजगारी की वजह से यहां भी तगड़ा कॉम्पिटीशन हो रहा है। ईसीजीसी लिमिटेड यानी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड) की ओर से इन पदों के लिए 14 मार्च, 2021 को ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
ऑनलाइन परीक्षा के बाद ईसीजीसी की ओर से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में 2637 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अंतिम चयन से पहले इन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगार स्नातकों के लिए ईसीजीसी लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का यह बेहतरीन अवसर था। लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में बढ़ी बेरोजगारी की वजह से यहां भी तगड़ा कॉम्पिटीशन हो रहा है। ईसीजीसी लिमिटेड यानी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड) की ओर से इन पदों के लिए 14 मार्च, 2021 को ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
ऑनलाइन परीक्षा के बाद ईसीजीसी की ओर से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में 2637 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अंतिम चयन से पहले इन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
Leave a Reply