शाम की चाय के साथ अक्सर लोग हल्के-फुल्के स्नैक्स की मांग करते हैं। जिससे कि तुंरत की भूख भी मिट जाए और बहुत सारा पेट भी ना भरे। जिससे कि डिनर के लिए भूख लग जाए। ऐसे में रोज क्या बनाए के सवाल से परेशान रहती हैं तो घर पर बनाएं बेसन में लिपटी खट्टी-तीखी मूंगफली। इसे बनाना बहुत मुश्किल नहीं है बस थोड़ी सी ट्रिक की जरूरत होती है। तो चलिए जानें कैसे बनेगी बेसन कोटेड मूंगफली।
You are here: Home / Health/Life style / Evening Snacks Besan Coated Peanuts Make In Home With Easy Recipe – चाय की चुस्कियों के साथ खाना है कुछ चटपटा तो बनाएं बेसन वाली मूंगफली, ये रही बनाने की विधि

Leave a Reply