भारत प्राचीन किलों और स्मारकों का देश है, जो आज इतिहास की रोचक कहानियां बयां करते हैं। राजस्थान और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं, जहां सबसे अधिक किले हैं। आज हम ऐसे ही भारत के कुछ आलीशान और एतिहासिक किलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देश की शान हैं। इसमें पहला है, राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित मेहरानगढ़ किला। यह 500 साल से भी ज्यादा पुराना और काफी बड़ा है। यह विशालकाय किला 125 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और आठ द्वारों व अनगिनत बुर्जों से युक्त है। यह किला 10 किलोमीटर लंबी ऊंची दीवार से घिरा है। यह भारत के प्राचीनतम किलों में से एक है और भारत के समृद्धशाली अतीत का प्रतीक है। कहते हैं कि जोधपुर के संस्थापक राव जोधा ने पहाड़ी पर इस किले की नींव डाली थी, जिसे महाराज जसवंत सिंह ने पूरा किया था।
You are here: Home / Health/Life style / Five Amazing And Historical Forts Of India – भारत के ये पांच किले हैं देश की शान, इतिहास है इनका बेहद ही खास

Leave a Reply