लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Mon, 22 Mar 2021 09:16 AM IST
कहते हैं कि खेल में बहुत पैसा है, चाहे वह फुटबॉल हो या क्रिकेट। अगर आपके पास काबिलियत है और आप किसी खेल में चमक गए तो करोड़पति बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है। बात अगर फुटबॉल की हो तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वह एक महान फुटबॉलर हैं और अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। पिछले साल ही उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है। यह कार स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाती की है, जिसका नाम ‘ला वोइतूर नोइरे’ (La Voiture Noire) है। यह अब तक की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार है। आइए जानते हैं इस मशहूर खिलाड़ी की संपत्ति और उनके लाइफस्टाइल के बारे में…
Leave a Reply