स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Updated Sun, 10 Jan 2021 09:04 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ताजा मामला इंग्लैंड का है, जहां की एक पूर्व महिला फुटबॉलर ने मैडलीन राइट एडल्ट वेबसाइट OnlyFans के साथ जुड़ने का फैसला किया है। मैडलीन के इस फैसले से हर कोई हैरान है। दरअसल, चार्लटन से जुड़ी 22 साल की फूटबॉलर मैडलीन एडल्ट वेबसाइट OnlyFans पर अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं और इसके जरिए वह खूब पैसा कमाना चाहती हैं। इस बात की जानकारी खुद मैडलीन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी है।
हाल ही में मैडलीन का एक विवादित वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक पार्टी में शैम्पेन उड़ाती दिखाई दी और उसे पीकर गाड़ी चलाते दिखाई दी थीं। इसके बाद चार्लटन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद क्लब के साथ मैडलीन के सारे रिश्ते खत्म हो गए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियन टेनिस खिलाड़ी एंजेलिना ग्रेओवेक ने टेनिस को छोड़कर एडल्ट वेबसाइट OnlyFans के साथ जुड़ने का फैसला किया था। पैसे कमाने की चाहत ने एंजेलिना को टेनिस छोड़ने पर मजबूर किया और वह अब खेल जगत से किनारा कर पोर्न वेबसाइट पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें बेचने लगीं।
एंजेलिना से पहले ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व महिला सुपरकार रेसर रिनी ग्रेसी ने पैसा कमाने के चलते अपने सात साल के करियर को छड़कर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को चुना। बता दें कि एडल्ट वेबसाइट OnlyFans की लोकप्रियता आए दिन काफी बढ़ती जा रही है। इस वेबसाइट से अब तमाम सेलेब्स जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि एडल्ट साइट OnlyFans के करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
Leave a Reply