स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 04 Apr 2021 06:49 PM IST
ख़बर सुनें
मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक कुलकर्णी का निधन कोविड-19 की चपेट में आने से हुआ। उन्हें उपचार के लिए कौशल्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सुहास खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद सक्रिय तौर से कोचिंग से जुड़े थे और नियमित रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस के मास्टर्स टूर्नामेंट (अधिक उम्र के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता) में भी खेलते थे। उन्होंने 2019 में राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था।
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। इसमें महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्य बुरी तरह से प्रभावित हैं और यहां रोजाना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
Leave a Reply