न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस, वाशिंगटन
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 02 Apr 2021 05:37 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
शिफ्ट-4 पेमेंट्स के 38 वर्षीय संस्थापक और सीईओ आइजैकमैन ने पत्रकारों से कहा, इस मिशन को दुनिया पेशेवर अंतरिक्ष यात्री के बिना किसी ग्रह के चक्कर लगाने के रूप में याद रखेगी। यानी अंतरिक्ष में पूरी तरह यह पहली नागरिक उड़ान होगी।
बाल कैंसर के प्रति करेंगे जागरूक
गौरतलब है कि आइजैकमैन ने एक चैरिटी अभियान के रूप में इस मिशन की कल्पना की थी, जिसे उन्होंने इंसपिरेशन-4 नाम दिया। यह संभवतया 15 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। इसका मकसद बच्चों में होने वाले कैंसर के लिए जागरूकता बढ़ाना है। इसके तहत आइजैकमैन ने अमेरिका में बाल कैंसर केंद्र, सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए 10 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है। मिशन का कमांडर बनने के बाद आइजैकमैन ने फरवरी में सेंट जूड की सहायक चिकित्सक हेली अर्केन्यु को अपने पहले चालक सदस्य के रूप में चुना था, जो हड्डियों के कैंसर से उबरी हैं।
540 किमी ऊंचाई पर लगाएंगे चक्कर…स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष की सैर पर निकलने वाला चार सदस्यीय चालक दल करीब 540 किमी ऊंचाई पर धरती के चक्कर लगाएगा। यानी ये लोग अंतरिक्ष में तैनात अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से भी 80 किमी. ऊपर रहेंगे।
Leave a Reply