Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। कुछ सेलेब्स दूसरी और तीसरी शादी कर विवादों में रहे तो इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली। आइए जानते हैं पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने वाले सेलेब्स कौन से हैं।
धर्मेंद्र
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। हेमा से शादी से पहले ही धर्मेंद्र प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे जिनसे उन्हें दो बच्चे सनी और बॉबी हैं। इन सब के बावजूद हेमा और धर्मेंद्र शादी के लिए राजी थे। धर्मेंद्र और हेमा के रिश्ते ने उनकी पहली पत्नी प्रकाश बेहद नाराज थीं, लेकिन दोनों पर इस बात का भी असर नहीं पड़ा। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने के लिए धर्म बदलकर मुस्लिम हो गए, जिससे वो दो शादी कर सकें।

सलीम खान
पॉपुलर स्क्रिप्ट राइटर और फिल्ममेकर सलीम खान ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की हैं। सलीम की पहली शादी सलमा खान से हुई थी जिनके तीन बेटे सलमान, अरबाज और सोहेल हैं। दोनों ने एक बेटी अर्पिता खान को भी गोद लिया है। सलमा के होते हुए भी सलीम ने पॉपुलर अभिनेत्री हेलन से शादी की थी। इनकी शादी में उनकी पहली पत्नी सलमा की भी रजामंदी थी। सलमा और हेलन के आपसी रिश्ते बेहद अच्छे हैं जिनके चलते दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। सलमा के बच्चे भी हेलन को खूब मानते हैं।

संजय खान
80 के दशक के पॉपुलर हीरो संजय खान ने भी दो शादियां की हैं। एक्टर की पहली शादी जरीन कटरक से हुई थी जिसके 10 साल बाद उनका नाम अभिनेत्री जीनत अमान से जुड़ने लगा। कुछ दिनों बाद खुलासा हुआ कि संजय पहली पत्नी जरीन से तलाक लिए बिना ही जीनत से शादी कर चुके हैं। लेकिन ये शादी लंबी नहीं चल सकी और दोनों ने महज 2 सालों में ही अपने रास्ते अलग कर लिए।

महेश भट्ट
पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने पहली शादी किरण से की थी। किरण से महेश को एक बेटी पूजा भट्ट हैं। इसके बाद महेश भट्ट का दिल एक्ट्रेस सोनी राजदान पर आ गया। सोनी राजदान से शादी करने का फैसला कर चुके महेश ने अपनी पहली पत्नी की जरा भी परवाह नहीं कि और मुस्लिम धर्म अपना कर सोनी से शादी कर ली। सोनी से महेश को दो बेटियां आलिया और शाहीन हैं।

राज बब्बर
पॉपुलर एक्टर और राजनेता राज बब्बर ने दो शादियां की हैं। राज की पहली शादी नादिरा से हुई थी, जिसके बाद उनकी जिंदगी में पॉपुलर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की एंट्री हुई। जब राज ने स्मिता से शादी करनी चाही तो नाराज होकर नादिरा ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया। स्मिता के प्यार में पागल राज ने पहली पत्नी की परवाह किए बिना ही स्मिता से दूसरी शादी कर ली। लेकिन अफसोस कि राज ज्यादा समय तक स्मिता के साथ नहीं रह सके। पहले बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के कुछ दिनों बाद ही स्मिता का निधन हो गया।

Leave a Reply