Fujifilm Instax Mini Link
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Fujifilm Instax Mini Link की स्पेसिफिकेशन
Fujifilm Instax Mini Link एक फोटो प्रिंटर है जिसे खासतौर पर मोबाइल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक मोबाइल एप से कनेक्ट होकर आपके फोन में मौजूद फोटो को प्रिंट करता है। फोटो की साइज 3×5 रहती है। एप के साथ कई तरह के फन फ्रेम भी मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप फोटो को प्रिंट करने से पहले अपनी फोटो में कर सकते हैं। एप से के साथ 14 कोलाज भी मिलते हैं। Fujifilm Instax Mini Link में इनबिल्ट बैटरी है जिसे चार्ज करके आप इस प्रिंटर को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत 8,690 रुपये है।
Fujifilm Instax Mini Link की परफॉर्मेंस
इस प्रिंटर का वजन 209 ग्राम है। इससे फोटो प्रिंट करने के लिए आपको अलग से फिल्म (रील) खरीदना होगा जिसपर फोटो प्रिंट होगा। इंस्टैक्स मिनी लिंक के लिए फिल्म की कीमत 999 रुपये है जिसमें आपको 20 फिल्म मिलेंगी। 10 फिल्म वाले पैक की कीमत 572 रुपये है। एक बार में इसमें आप 100 फिल्म वाले रील को इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इस बात का ध्यान रखना है कि एक बार फिल्म डाल देने के बाद आपको प्रिंटर को ओपन नहीं करना है। फिल्म खत्म होने के बाद आप इसे ओपन कर सकते हैं। instax mini Link को चार्ज करना आसान है। इसे ऑपरेट करने के लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर या एपल एप स्टोर से instax mini Link एप को डाउनलोड करना होगा।
इस एप में कई तरह के इफेक्ट, कोलाज और एडिटिंग टूल मिलते हैं। जहां तक फोटो क्वॉलिटी की बात है तो इससे आप हाई-क्वॉलिटी फोटो तो प्रिंट नहीं कर सकते। रिव्यू के दौरान हमने कई फोटो प्रिंट किए जिनमें हमें कलर्स की कमी दिखाई दी। फोटो की शार्पनेस अच्छी है और प्रिंटिंग में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है। प्रिंटर को ऑपरेट करना आसान है। इस प्रिंटर से प्रिंट हुई तस्वीरों का इस्तेमाल परफेक्ट तौर पर डिस्प्ले पिक्चर कोलाज में किया जा सकता है जिसमें क्लिप भी हो।
तो कुल मिलाकर कहें तो Fujifilm Instax Mini Link उनलोगों के लिए किसी परफेक्ट ट्रेवल पार्टनर है जो अक्सर दोस्तों के साथ ट्रेवल करते हैं। ट्रेवल के दौरान आप दोस्तों की तस्वीरें आराम से इस प्रिंटर से प्रिंट करके उन्हें दे सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन फोटो प्रिंटर एक परफेक्ट गिफ्ट आइटम भी बन सकता है।
Leave a Reply