ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 03 Apr 2021 08:16 PM IST
सार
Hummer EV पिकअप में 1,000 hp का पावर मिलता है जो इसे सिर्फ 3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे तक चलाने का दावा करती है। Hummer EV में ऐसी क्षमताएं देने का दावा किया गया है जिससे यह पानी, रेगिस्तान, कीचड़ और भी विषम सड़कों के बीच से निकाली जा सकती है। इस एसयूवी में अंडरबॉडी कैमरा, क्रैब मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिससे यह तिरछे होकर भी चलाई जा सकती है।

GMC Hummer EV
– फोटो : GMC (For Reference Only)
ख़बर सुनें
General Motors (जनरल मोटर्स) कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार GMC Hummer एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है। अमेरिका में GMC Hummer SUV EV 3 अप्रैल (अमेरिकी समयानुसार शनिवार शाम 5 बजे) को डेब्यू करेगी। वहीं भारतीय समय के मुताबिक रविवार की सुबह 2.30 बजे रहे होंगे। दिग्गज अमेरिकी कार निर्माता के मुताबिक Hummer EV अपनी तरह का पहला सुपरट्रक है जो अपने रास्ते खुद बनाएगा और कोई वायु प्रदूषण भी नहीं करेगा। एक समय था जब Hummer रईसों और मशहूर लोगों की पहली पसंद हुआ करता था। लेकिन इसका इंजन बहुत ज्यादा तेल पीता था जिसके बाद धीरे-धीरे इसका बाजार ठंडा पड़ गया। लेकिन अब Hummer एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार एक दमदार वाहन के साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद रहेगा। यहां जानते हैं इस आइकॉनिक इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में अहम बातें।
Hummer इलेक्ट्रिक एसयूवी में 35-इंच के 4 बड़े साइज के व्हील्स दिए गए हैं। जिससे यह 2 फीट गहरे पानी में भी चल सकती है और 18-इंच की ऊंचाई पर चढ़ सकती है। इसके अलावा इस एसयूवी में 18 कैमरे दिए गए हैं जिससे यह एसयूवी हर तरह के उबड़-खाबड़ सड़क और कार के नीचे भी नजर रख सकेगी।
Hummer EV का इंटीरियर पुराने मॉडलों में से एक की याद दिलाता है। इसमें वैसे ही बोल्ड ज्योमैट्रिक शेप में बड़े विंडशील्ड दिए गए हैं। केबिन में आगे और पीछे क्लीयरेंस लाइट्स दी गई हैं। केबिन के डैशबोर्ड में 13.4 इंच का इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन, 12.3 इंच के कस्टमाइज डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही एसयूवी में 14-स्पीकर बोस सेंटरपॉइंट ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जो स्टैंडर्ड रूप में मिलेगा। इसमें एक ‘इनफिनिटी रूफ’ डिजाइन मिलता है जो रिमूवेबल रूफ पैनल, आई-बार माउंटिंग फ्रेम के साथ आता है। इसमें रियर पावर रियर विंडो दिया गया है जो एक ओपन-कन्वर्टिबल ओपन-एयर ड्राइविंग का एहसास देता है।
GMC Hummer EV में तीन इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जिसमें से दो पीछे और एक आगे है। GMC का दावा है कि एकसाथ यह मोटर 1,000 हॉर्सपावर और 15,591 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता हैं। यह कार सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस एसयूवी में क्रैबवॉक मोड दिया गया है। जिससे सभी चार पहियों को कई डिग्री तक एक ही दिशा में मोड़कर चलाया जा सकता है। जिससे यह ट्रक को आगे बढ़ने के दौरान बगल में खिसक सकती है, और रास्ते की रूकावटों से बच सकती है।
GMC Hummer EV में अल्टियम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कार निर्माता का दावा है कि Hummer EV फुल चार्जिंग पर 563 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी Tesla Cybertruck (टेस्ला साइबरट्रक) की तुलना में बहुत ज्यादा है। Tesla Cybertruck की ड्राइविंग रेज 500 किलोमीटर से थोड़ी कम रहने की संभावना है। Hummer EV की बैटरी एक 800-वोल्ट, 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 10 मिनट में इतना चार्ज हो जाएगी कि 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि इस एसयूवी की बैटरी घर में लगे 220-वोल्ट होम चार्जिंग स्टेशनों के जरिए चार्जिंग में कितना समय लेगी।
Hummer इलेक्ट्रिक एसयूवी इस वाहन के पिकअप फॉर्म पर आधारित है और जिसमें पीछे के फ्लैट-बेड कार्गो को बंद कर दिया गया है। पीछे के दरवाजे पर एक फुल साइज स्पेयर व्हील होगा। इस एसयूवी की लीक हो गई तस्वीरों से पता चला है कि Hummer एसयूवी ईवी में Hummer पिकअप जैसा ही सी-पिलर दिया गया है लेकिन यह लंबे रूफ और काफी बड़े बॉडीवर्क के साथ आएगी।
Hummer EV में ऐसी क्षमताएं देने का दावा किया गया है जिससे यह पानी, रेगिस्तान, कीचड़ और भी विषम सड़कों के बीच से निकाली जा सकती है। इस एसयूवी का सेंटर ऑफ ग्रेविटि काफी नीचे स्थित है। इसके अलावा इसके अंडरबॉडी कैमरा, क्रैब मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिससे यह तिरछे होकर भी चलाई जा सकती है। इस अनोखे फीचर्स की वजह से यह एसयूवी एक बार फिर से उन लोगों की पसंदीदा गाड़ी बन सकती है जो बाहर समय बिताना पसंद करते हैं।
विस्तार
General Motors (जनरल मोटर्स) कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार GMC Hummer एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है। अमेरिका में GMC Hummer SUV EV 3 अप्रैल (अमेरिकी समयानुसार शनिवार शाम 5 बजे) को डेब्यू करेगी। वहीं भारतीय समय के मुताबिक रविवार की सुबह 2.30 बजे रहे होंगे। दिग्गज अमेरिकी कार निर्माता के मुताबिक Hummer EV अपनी तरह का पहला सुपरट्रक है जो अपने रास्ते खुद बनाएगा और कोई वायु प्रदूषण भी नहीं करेगा। एक समय था जब Hummer रईसों और मशहूर लोगों की पहली पसंद हुआ करता था। लेकिन इसका इंजन बहुत ज्यादा तेल पीता था जिसके बाद धीरे-धीरे इसका बाजार ठंडा पड़ गया। लेकिन अब Hummer एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार एक दमदार वाहन के साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद रहेगा। यहां जानते हैं इस आइकॉनिक इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में अहम बातें।
Leave a Reply