बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Thu, 01 Apr 2021 10:47 AM IST
आज गोल्ड सिल्वर के रेट
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,710.28 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी फिसलकर 24.36 डॉलर पर बंद हुई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,184 डॉलर पर बंद हुआ। आज एशियाई बाजारों में इक्विटी ज्यादातर अधिक थी। डॉलर इंडेक्स 93.233 पर सपाट था। एक साल में यह डॉलर के लिए सबसे बेहतर तिमाही रही। अमेरिका की 10 वर्षीय ट्रेजरी यील्ड भी 1.74 फीसदी पर स्थिर थी।
इस साल 11 महीनों में सोने का आयात 3.3 फीसदी घटा
चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों में सोने का आयात 3.3 फीसदी घटकर 26.11 अरब डॉलर रह गया। उल्लेखनीय है कि सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में पीली धातु का आयात 27 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोने के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है। चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में व्यापार घाटा कम होकर 84.62 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 151.37 अरब डॉलर रहा था।
Leave a Reply