पंकज शुक्ल, Updated Thu, 14 Jan 2021 11:50 PM IST
कलाकार: जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता राजवर।
सृजनकर्ता: श्रेयांस पांडे
निर्देशक: पलाश वासवानी
रेटिंग: **
ओटीटी पर इन दिनों साफ सुथरी सामग्री बनाने का काम कोई कर रहा है तो उसमें द वायरल फीवर का नाम शुरू की प्रोडक्शन कंपनियों में सबसे आगे गिना जा सकता है। इन लोगों की बनाई सीरीज ‘पंचायत’ मेरी पिछले साल की फेवरिट सीरीज रही। जीतेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता ने इसके लिए इनाम भी जीत लिए। अब देखना होगा कि इसका दूसरा सीजन कैसा बनता है। टीवीएफ की बारात निकल चुकी है। तमाम गुणी लोग कंपनी छोड़कर जा चुके हैं। नजर इसी बात को लेकर ‘गुल्लक’ पर अटकी थी कि देखें, इसका दूसरा सीजन कितना टिंच बनकर आता है। अगर आपने सीरीज का पहला सीजन देख रखा है तो उसकी कसौटी पर ‘गुल्लक’ का दूसरा सीजन कमजोर है। हां, जो लोग पहली बार देख रहे हैं तो उनके लिए मामला पैंतीस है।
Leave a Reply