वैलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा अहमियत होती है प्रॉमिस डे की। रोज- डे, चॉकलेट डे, टेडी डे के बाद बारी आती वादा करने की। वादा करना और फिर उस वादे को निभाना। वादा, हमेशा प्रेम करने का, हर परिस्थिति में प्रेम करने का, निस्वार्थ प्रेम करने का। प्रेमी युगल इस दिन एक- दूजे से इसी तरह के वादे करके अपने बीच पनप रहे प्रेम को और भी विश्वसनीय बनाते हैं और दिन-ब- दिन रिश्ता प्रगाढ़ होता जाता है। अगली स्लाइड्स से भेजिए अपनों को प्यारभरे वादे वाले संदेश।
You are here: Home / Health/Life style / Happy Promise Day 2021: Happy Promise Day Quotes Wishes Poster Wallpaper Whatsapp Status In Hindi – Happy Promise Day 2021: वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन अपनों को ये संदेश भेज कीजिए वादे, रिश्ते में बढ़ेगा विश्वास

Leave a Reply