- Hindi News
- Harley Davidson LiveWire Specifications Revealed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

ऑटो डेस्क. हार्ले डेविडसन ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाइववायर के स्पेसिफिकेशन को रिव्हील्ड कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत का अनाउंस करते हुए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी कीमत 29,799 डॉलर (करीब 21 लाख रुपए) होगी। बाइक पर कंपनी दो साल फ्री चार्जिंग सुविधा दे रही है। इसे कंपनी स्टेशन पर चार्ज किया जा सकेगा। बाइक अगले साल तक अमेरिका, कनाडा और यूरोप के कई देशों में बेची जाएगी।
1) 3 सेकंड में 0-100km की स्पीड
लाइववायर की इलेक्ट्रिक मोटर 103ps का मैक्सिमम पावर और 116nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ये रैपिड एक्सलरेशन की मदद से 3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी।
इसमें इस्तेमाल की गई डीसी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, 60 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फुल चार्जिंग के बाद इससे 235 किलोमीटर तक सफर तय कर सकते हैं।
बाइक में रिफ्लेक्स डिफेंसिव राइडर सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नरिंग एन्हैंस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम, 4.3 इंच की कलर टीएफटी टचस्क्रीन, डेमेकर एलईडी हेडलैंप, एच-डी कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।
ये 300mm ब्रेंबो मोनोब्लॉक फ्रंट ब्रैक से लैस है। वहीं, 120mm फ्रंट व्हील और 180mm रियर व्हील दिया है। अलग-अलग सकड़ों पर राइडिंग के लिए इसमें 7 मोड्स दिए हैं।
Leave a Reply