- Hindi News
- Hero Splendor ISmart Becomes India First BS6 Compliant Two Wheeler
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

- 1 अप्रैल, 2020 से बाइक का BS6 सर्टिफाइड होना जरूरी
- 2 दिन पहले BS6 सर्टिफिकेशन लेकर होंडा का पीछे छोड़ा
ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसकी टू-व्हीलर को BS6 सर्टिफिकेशन मिला है। इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिप टेक्नोलॉजी (ICAT) ने होरी स्प्लेंडर आईस्मार्ट को सफलतापूर्वक टेस्ट करने के बाद इस बात का सर्टिफिकेट दिया है। बता दें कि होंडा भी अपनी पहली BS6 टू-व्हीलर अनव्हील करने वाली थी, लेकिन 2 दिन पहले हीरो ने बाजी मार ली।
1) अप्रैल 2020 से BS6 इंजन जरूरी
देश में BS6 सर्टिफाइड इंजन वाली बाइक की गाइडलाइन 1 अप्रैल, 2020 से लागू होने जा रही है। यानी इसके बाद भारत में टू-व्हीलर बेचने वाली सभी कंपनियों को इस गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। ऐसे में हीरो और होंडा ने इसकी तैयारी कर ली है। हालांकि, इस मामले में हीरो ने अपनी पुराने पार्टनर होंडा को पीछे छोड़ दिया।
स्प्लेंडर आईस्मार्ट को क्लोस्ड-लूप कैटालिस्ट कन्वर्ट सिस्टम, फ्यूल कनिस्टर, EFI यूनिट, ECU और लैम्डा (O2) सेंसर जैसी फीचर्स दिए हैं, जो इस इंजन को पावरफुल बनाने का काम करेंगे। हीरो ने इंजन के ये सभी बदलाव जयपुर स्थित इन-हाउस R&D सेंटर CIT में किए हैं। ये दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चर प्लांट भी है।
इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिप टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर दिनेश त्यागी ने कहा कि हम हीरो मोटकॉर्प को देश की पहली BS6 सर्टिफाइड टू-व्हीलर कपंनी बनने के लिए बधाई देते हैं। BS6 स्टैंडर्ड में जो बदलाव किए गए हैं उससे ग्राहकों को ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा।
Leave a Reply