टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 11 Jan 2021 01:52 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मित्तल ने अपने ट्वीट में कहा है कि Hike Sticker Chat एप को जनवरी 2021 में बंद कर जाएगा, हालांकि HikeMoji और हाइक की अन्य सेवाएं जारी रहेंगी। शुरुआती दौर पर Hike Sticker Chat को लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे थे और औसतन प्रत्येक यूजर एप पर 35 मिनट समय दे रहा था, लेकिन एप कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक सफल नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें: क्या है Signal App, क्या व्हाट्सएप का सबसे बड़ा विकल्प यही है, जानें इसके बारे में सबकुछ
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूजर्स का डाटा एप में सुरक्षित है। वे चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि HikeMoji अपने दो नए एप्स Vibe और Rush के साथ उपलब्ध रहेगा। बता दें कि Rush एक गेम एप है जिसपर आप कैरम और लूडो जैसे गेम ऑनलाइन खेल सकते हैं।
1/ We’re going to start this new year with a bang @hikeapp!
Read on to know more about →
🔹The evolution of HikeLand
🔹Launch of a brand new product
🔹One more thing— Kavin Bharti Mittal (@kavinbm) January 6, 2021
2019 में लॉन्च हुआ था Hike Sticker Chat
Hike Sticker Chat एप को कंपनी हाईक ने अप्रैल 2019 में लॉन्च किया था। हाईक स्टीकर चैट एप में 40 भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक स्टीकर्स थे। दिसंबर 2019 में इस एप के साप्ताहिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई थी। बता दें कि हाईक एप को ही Hike Sticker Chat एप के नाम से जाना जाता है।
Leave a Reply