वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 02 Apr 2021 07:05 AM IST
हांगकांग में प्रदर्शन (फाइल फोटो)
– फोटो : ट्विटर
ख़बर सुनें
विस्तार
इन सात लोगों में ‘एपल डेली’ समाचार पत्र के संस्थापक एवं मशहूर पत्रकार जिम्मी लई और शहर में लोकतंत्र अभियान की अगुवाई करने वाले 82 वर्षीय मार्टिन ली शामिल हैं। इन कार्यकर्ताओं को 18 अगस्त, 2019 को हुए प्रदर्शनों में संलिप्तता के मामले में दोषी ठहराया गया है।
इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं को हांगकांग से बाहर ना जाने और अपने यात्रा दस्तावेज सौंपने की शर्त पर जमानत मिल चुकी है। वहीं कुछ अन्य मामलों में अब भी हिरासत में हैं। मामले पर आगे की सुनवाई 16 अप्रैल को होगी, जब सजा कम करने संबंधी याचिका पर सुनवाई की जाएगी और फिर सजा का एलान किया जाएगा। हांगकांग में गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने और दंगा करने के जुर्म में 10 साल तक की सजा हो सकती है।
मामले पर सुनवाई से पहले कई समर्थकों ने अदालत के बाहर नारेबाजी भी की थी। उक्त प्रदर्शन के आयोजकों का कहना था कि चीन के एक प्रस्तावित विधेयक के खिलाफ उस दिन 17 लाख लोगों ने मार्च निकाला था। इस प्रस्तावित विधेयक में किसी भी आपराधिक मामले के संदिग्ध को सुनवाई के लिए चीन प्रत्यर्पित करने का प्रावधान था।
हांगकांग में 2019 में इस प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किए गए थे। विधेयक को अंतत: वापस ले लिया गया था, लेकिन पूर्ण लोकतंत्र और अन्य मांगों को लेकर लोगों ने प्रदर्शन करना जारी रखा और कई बार प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसा भी हुई।
Leave a Reply