भारत स्मार्टफोन का दुनिया में सबसे बड़ा बाजार बन गया है। भारत में हर महीने जितने फोन लॉन्च हो रहे हैं उतने शायद ही किसी अन्य देश में लॉन्च हो रहे होंगे। भारत में स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर से होती है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब किसी के हाथ में नकली या चोरी का स्मार्टफोन पहुंच जाता है और उसे इस बात की खबर तक नहीं होती। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको असली और नकली स्मार्टफोन के बारे में पता लगाने का तरीका बताएंगे।
You are here: Home / Tech / How To Know Your Phone Is Original Or Fake Or Not Here Is The Three Way – आपका स्मार्टफोन असली है या चोरी का, ये हैं पता लगाने के तीन तरीके

Leave a Reply