Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भारत में स्टूडेंट्स की रिमोट लर्निंग और ऑनलाइन एजुकेशन को मजबूत बनाने एचपी (HP) ने अफॉर्डेबल क्रोमबुक 11a लॉन्च की है। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसेर दिया है। वहीं, इसकी कीमत 21,999 रुपए है। इसमें 11.6-इंच का टच डिस्प्ले दिया है। खास बात है कि इसकी वजन सिर्फ 1 किलोग्राम करीब है। इस क्रोमबुक को इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
क्रोमबुक को लॉन्च करते हुए एचपी इंडिया मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर, केतन पटेल ने कहा कि एचपी हमेशा से छात्रों को सीखने के लिए डायनामिक, इंगेजिंग और बेहतर ईकोसिस्टम देता है। हम फ्यूचर के लिए नेक्स्ट जनरेशन तैयार करना चाहते हैं। उन्हें सीखने के लिए नए कोर्स पर सेट करना चाहते हैं। नया क्रोमबुक 11a इसके लिए परफेक्ट स्टेप है।

HP क्रोमबुक 11a के स्पेसिफिकेशन
- इस क्रोमबुक में 11.6-इंच का HD टच डिस्प्ले दिया है। यानी ये डिस्प्ले टचस्क्रीन की तरह काम करेगा। बेहतर स्पीड के लिए इसमें मीडियाकेट MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। ये इस्तेमाल करने में काफी फ्लेक्सिबल है।
- इसमें गूगल वन सर्विस के साथ आती है। इसमें 100GB का क्लाउड स्टोरेज मिलता है। क्रोमबुक में गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा। स्टूडेंट्स प्ले स्टोर से मैकबुक पर 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- ये लैपटॉप 16 घंटे का बैटरी बैकअप भी देता है। कीमत को देखते हुए इतना बैटरी बैकअप दूसरी क्रोमबुक में नहीं मिलता।
छात्रों और शिक्षकों को टेक से लैस करना जरूरी
HP इंडिया मार्केट के सीनियर डायरेक्टर, विक्रम बेदी, ने एक बयान में कहा कि देश में तेजी से विकसित हो रहे शिक्षा परिदृश्य के साथ यह जरूरी है कि हम छात्रों और शिक्षकों को रिमोट और हाइब्रिड लर्निंग एनवायरमेंट के लिए सही टूल्स और टेक्नोलॉजी से लैस करें।
Leave a Reply