ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 08 Apr 2021 04:20 PM IST
Hyundai Alcazar: दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी Alcazar (अलकाजार) की तस्वीरें और डिटेल्स आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। अलकाजार कंपनी के भारत के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में Tucson (ट्यूशॉन), Creta (क्रेटा) और Venue (वेन्यू) के साथ शामिल हो गई है। ह्यूंदै इंडिया प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में Hyundai Alcazar को जो अन्य सभी एसयूवी से अलग करती है वह यह है कि इस कार के साथ कंपनी ने भारत मे तीन पंक्ति (3-रो) सेगमेंट में एंट्री की है।
Leave a Reply