पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motor Company (ह्यूंदै मोटर कंपनी) ने अपने मिड-साइज इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार Ioniq 5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस नई कार उसे 2025 तक वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) निर्माताओं की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचा देगी।
कंपनी ने कहना है कि इस नई कार को नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो अपनी बैटरी मॉड्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इसमें ह्यूंदै की मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में कम घटकों (कंपोनेंट्स) की जरूरत पड़ती है, जिससे कम लागत पर तेजी से उत्पादन हो सकेगा।
Ioniq 5 को लॉन्च कर ह्यूंदै का लॉन्ग-टर्म लक्ष्य है कि 2025 तक वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना है। इंडस्ट्री ट्रैकर SNE रिसर्च के मुताबिक 2020 में जनवरी-सितंबर की अवधि के दौरान Hyundai और Kia की एक साथ संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 7.2 फीसदी थी। ह्यूंदै मोटर और उसकी सहयोगी कंपनी Kia Corp (किआ कॉर्प) मिलकर 2025 में 10 लाख ईवी बेचना है।
दरअसल, ये नया मॉडल फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किया गया 45 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। इस क्रॉसओवर मॉडल में कंपनी ने पॉप अप डोर हैंडल्स, रेक्ड फ्रंट विंडशिल्ड, ब्लैक रूफ, स्लिक LED हेडलैंप के साथ 20 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। एक इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर इसमें सबसे बड़े साइज का व्हील दिया जा रहा है। नई ह्यूंदै Ioniq 5 में कंपनी ने 12 इंच का ट्चस्क्रिन सिस्टम दिया है और गियर सेलेक्टर को स्टीयरिंग व्हील के पीछे दिया गया है।
बैटरी
ह्यूंदै ने एक बयान में कहा, यह कार दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ अवेलेबल होगी जिनमें- 58 kWh और 72.6 kWh शामिल होगा। ये 2021 की पहली छमाही में चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध होगी। इस इलेक्ट्रिक कार के दोनों साइड में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक फास्ट चार्जिंग सिस्टम से कार की बैटरी सिर्फ 5 मिनट में इतना चार्ज हो जाएगी कि यह 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसके अलावा यह बैटरी सिर्फ 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
ड्राइविंग रेंज
Ioniq 5 की अधिकतम ड्राइविंग रेंज लगभग 298 मील (480 किलोमीटर) होगी, जो कि Kona EV से लगभग 20 फीसदी ज्यादा है, जो पहले ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में सबसे लंबी रेंज थी। कंपनी इसे अलग अलग ट्रिम में बाजार में उतारेगी। इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
सार
Ioniq 5 की अधिकतम ड्राइविंग रेंज लगभग 298 मील (480 किलोमीटर) होगी, जो कि Kona EV से लगभग 20 फीसदी ज्यादा है, जो पहले ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में सबसे लंबी रेंज थी।
विस्तार
दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motor Company (ह्यूंदै मोटर कंपनी) ने अपने मिड-साइज इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार Ioniq 5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस नई कार उसे 2025 तक वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) निर्माताओं की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचा देगी।
Leave a Reply