जाॅब डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Sun, 04 Apr 2021 12:28 PM IST
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने ग्रुप सी सिविलियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के जरिए हिंदी टाइपिस्ट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, एलडीसी, ड्राइवर, कुक आदि के कुल 1515 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 3 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आईएएफ की वेबसाइट http://indianairforce.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कुछ पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। वहीं कुछ पदों के लिए आईटीआई डिप्लोमा धारी या बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, चयन प्रक्रिया आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।
Leave a Reply