aarogya setu app
– फोटो : amar ujala/प्रदीप पाण्डेय
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक लोग अपनी निजता को लेकर बहुत चिंतित हैं। वे सोच रहे हैं कि उनकी कई अहम जानकारियां तो पहले से ही प्राइवेट कंपनियों के पास रही हैं तो अब वे सब सूचनाएं सरकार को भी एक साथ मिल गई हैं। इससे तो लोगों की जिंदगी पर सरकारों का नियंत्रण बढ़ सकता है…
विस्तार
साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन कहते हैं कि जिन देशों में मजबूत डाटा निजता कानून है, वहां कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। अगर निजता की रक्षा के लिए कानून नहीं है तो वहां प्राइवेट कंपनियां बड़ा खेल कर सकती हैं। ऐसी स्थिति में निजता के साथ तो खिलवाड़ होगा ही, सरकारें भी हिल सकती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के बाद की साइबर स्थिति को लेकर बहुत से देश परेशान हैं। कोविड 19 में तकरीबन सभी देशों ने अपने नागरिकों का डाटा एकत्रित किया है। सर्विलांस के लिए अलग से प्लेटफार्म तैयार किए गए थे। अब जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है तो लोगों को यह डर लगने लगा है कि उनकी निजता कहीं खतरे में न पड़ जाए।
महामारी के दौरान तो किसी भी राष्ट्र के लोगों ने उस वक्त आवाज नहीं उठाई, जब उनका डाटा जुटाया जा रहा था। वजह, उस समय सरकार और जनता, सभी का ध्यान कोरोना से निजात पाना था। सरकारों ने लोगों को अपने-अपने तरीके से यह बात समझाने का प्रयास किया था कि कोरोना में जो भी डाटा एकत्रित किया गया है या सर्विलांस प्रक्रिया अपनाई गई है, उसका एकमात्र मकसद केवल महामारी से लड़ना रहा है। उसका दुरुपयोग नहीं होगा। इसके बावजूद अनेक देशों में लोगों के मन में यह आशंका बराबर बनी हुई है कि अब सरकार के पास उनका जो डाटा है, उसके जरिए उनकी आजादी में तो सेंध नहीं लगने जा रही है।
साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक लोग अपनी निजता को लेकर बहुत चिंतित हैं। वे सोच रहे हैं कि उनकी कई अहम जानकारियां तो पहले से ही प्राइवेट कंपनियों के पास रही हैं तो अब वे सब सूचनाएं सरकार को भी एक साथ मिल गई हैं। इससे तो लोगों की जिंदगी पर सरकारों का नियंत्रण बढ़ सकता है। देश में सुरक्षा एजेंसियों के पास ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों की निजी जानकारियां थोक में बेची जा रही हैं। निजता के डाटा की बोली लगती है। फेस रिकॉग्निशन और डिजिटल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जैसी तकनीक लोगों पर एक पहरे का काम करेंगी। चीन जैसे राष्ट्रों में तो इस डाटा के इस्तेमाल से लोगों की आजादी पर एक नया अंकुश लग गया है।
साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन कहते हैं, ये बात सही है कि इस डाटा का दुरुपयोग हो सकता है। कई देशों में सरकारों को अस्थिर करने जैसा कुछ संभावित है। वजह, अनेक देशों में निजता को लेकर प्रभावी कानून नहीं है। इसका इस्तेमाल दूसरे राष्ट्रों की प्राइवेट कंपनियां कर सकती हैं। हालांकि सरकार यह दावा करती है कि कोविड 19 के दौरान जो भी डाटा एकत्रित किया गया है, वह पूरी तरह सुरक्षित है। वह गलत हाथों में नहीं जा रहा। एक समय सीमा के बाद वह खुद ही नष्ट हो जाएगा। भारत सरकार ने ऐसी बात कही है।
अब बात आती है विदेशी कंपनियों की, जो इस डाटा पर नजर रखे हुए हैं। चुनाव में यही कंपनियां सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए गणित बिगाड़ सकती हैं। लोगों की निजता के साथ खिलवाड़ कर ये कंपनियां सरकारों को अस्थिर करने जैसे कदम उठाने में भी पीछे नहीं रहती हैं। ये कंपनियां दूर बैठकर हमारी लोकतंत्र प्रणाली को प्रभावित करने में सक्षम हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्राइवेसी, मौलिक अधिकार है। अब ये तभी संभव है, जब मजबूत कानून होगा। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द मजबूत कानून बनाकर उसे लागू किया जाए। इसमें ऐसे प्रावधान शामिल हों कि प्राइवेट कंपनियां किसी भी तरह से लोगों की निजता के साथ खिलवाड़ न कर सकें।
Leave a Reply