सर्दी हो या फिर गर्मियां। हर कोई घूमने का काफी शौकीन होता है। लेकिन लोग चाहते हैं कि हमेशा उन्हें घूमने की नई-नई जगह मिले और वो भी उनके बजट में। लेकिन कई बार यात्रा के दौरान हमारे बजट से भी ज्यादा खर्चा हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे की तरफ से कई ऐसे पैकेज लॉन्च किए गए हैं, जिनके जरिए आप भारत के कोने-कोने में घूम सकते हैं। इन्हीं में से एक पैकेज है राजस्थान का, जिसकी मदद से आप राजस्थान की कई जगहों पर घूम सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन पैकेज के बारे में।
You are here: Home / Health/Life style / In Such A Low Budget You Can Visit These Special Places Of Rajasthan Know Everything About These Special Packages Of Railways – ऐसे कम बजट में घूम सकते हैं राजस्थान की इन खास जगहों पर, जानें रेलवे के इन खास पैकेज के बारे में सबकुछ

Leave a Reply