ऑटो डेस्क. मोटर बाइक कंपनियों ने जून में बिकने वाली टू-व्हीलर की आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर हीरो स्प्लेंडर रही। हीरो ने जून में 30 दिन के अंदर इस बाइक की 2,42,743 यूनिट बेची। यानी कंपनी ने एक दिन में औसतन 8091 स्प्लेंडर बेची। लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा का पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा रहा। जून में इसकी 2,36,739 यूनिट सेल हुईं।
टॉप-10 में हीरो-होंडा का दबदबा
हीरो और होंडा भले ही अब अलग-अलग होकर टू-व्हीलर बेचती हों, लेकिन दोनों कंपनियों की गाड़ियों की डिमांड बाजार में है। टॉप-10 में हीरो की चार टू-व्हील शामिल हैं। इनमें स्प्लेंडर के साथ एचएफ डीलक्स, ग्लैमर और पैशन शामिल हैं। वहीं, लिस्ट में होंडा की एक्टिवा के साथ सीबी शाइन को जगह मिली है। इसके साथ बजाज और टीवीएस की दो-दो बाइक इस लिस्ट में हैं।
1) टॉप-10 टू-व्हीलर में शामिल गाड़ियां
Leave a Reply