पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उनके अलावा भारत की तरफ से पांच अन्य मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए। बेबीरोजीसना चानू (51 किलो), विंका (60 किलो), अरूंधति (69 किलो) और सनामाचा चानू (75 किलो) ने भी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत की ही अन्य मुक्केबाज बेबीरोजीसना ने 51 किलो फ्लायवेट में बंटे हुए फैसले के आधार पर उजबेकिस्तान की फिरोजा काजाकोवा को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। उधर रोहतक की विंका ने फिनलैंड की सुवी तुजुला को हराया और अब उसका सामना मोलदोवा की क्रिस्टियन काइपेर से होगा। अरूंधति ने अपना मुकाबला 5-0 से जीता। वहीं सनामाचा चानू ने उजबेकिस्तान की सोखिबा रूजमेतोवा को 5-0 से हराया। अब वह फाइनल में हमवतन राज साहिबा से खेलेंगी।
भारत ने 75 किलोवर्ग में दो मुक्केबाज उतारे हैं और फाइनल में दोनों का सामना होगा। अन्य मुकाबलों में नेहा को 54 किलोवर्ग में सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की क्लाउडी तोतोवा ने 5-0 से हराया। पुरूष वर्ग में आकाश गोरखा 60 किलो और अंकित नरवाल 64 किलो वर्ग में 3-2 के समान अंतर से हार गए। भारतीय दल ने अब तक 12 पदक पक्के कर लिए हैं जिनमें पांच महिलाएं स्वर्ण पदक जीतने की दहलीज पर हैं।
Leave a Reply