स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 07 Jan 2021 03:54 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने ट्वीट में कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संतोष को डकार रैली 2021 के चौथे चरण में आज दुर्घटना का सामना करना पड़ा। उन्हें रियाद के अस्पताल में ले जाया गया है। शुरुआती आकलन में उनकी स्थिति स्थिर लग रही है। हमारे साथ मिलकर उनके जल्द उबरने की कामना कीजिए।’
Stage 4 saw Joaquim Rodrigues continue his stellar form to finish 6th in the stage. Unfortunately, before we could celebrate his exploits, @cs_santosh22 suffered a crash that sees him out for the rest of the Dakar. Our prayers go out to him. #ReturnOfTheHeroes #RaceTheLimits pic.twitter.com/JM7reZugN3
— Hero MotoSports (@hero_motosports) January 6, 2021
संतोष के सिर में चोट लगने की आशंका है। खबरों के अनुसार जब डॉक्टरों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो वह होश में थे जिसके बाद उन्हें रियाद ले जाया गया। यह दुर्घटना उसी चरण में हुई जिसमें पिछले साल टीम के राइडर पाउलो गोंजालवेज की डकार 2020 में हिस्सा लेते हुए दुर्घटना में मौत हो गई थी। गोंजालवेज की मौत के बाद टीम रैली से हट गई थी।
An emotional roller coaster of a Stage 4 today saw CS Santosh bow out of Mission #Dakar2021 because of a crash, while JRod honored Paulo’s memory by racing to a blistering 6th place finish. Watch here: https://t.co/urQuIkBoSt #ReturnOfTheHeroes #RaceTheLimits
— Hero MotoSports (@hero_motosports) January 6, 2021
सातवीं बार डकार रैली में हिस्सा ले रहे संतोष को चौथे चरण के लगभग 135 किमी के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा। संतोष को 2013 में अबुधाबी डेजर्ट चैलेंज में भी दुर्घटना का सामना करना पड़ा था जब उनकी सुजूकी एमएक्स450एक्स में आग लगने से उनके गले के आसपास का हिस्सा जल गया था।
Leave a Reply