टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 05 Apr 2021 01:54 PM IST
सार
पिछले दो दशक में महज 6,000-6,500 रोबोटिक सर्किटल सिस्टम ही इंस्टॉल हुए हैं।
मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
विस्तार
मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम
एसएस इनोवेशन नई दिल्ली की एक कंपनी ने जिसने मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम को तैयार किया है। यह कंपनी डॉक्टर सुधीर पी श्रीवास्तव की है जो कि खुद एक कॉर्डियो थोरेसिक सर्जन हैं और रोबोट सर्जरी में माहिर हैं। मंत्रा सर्जिकल रोबोट को लेकर दावा है कि यह भारत का सबसे सस्ता रोबोटिक सर्जरी सिस्टम है। इस साल के अंत तक पूरे देश में इस सर्जरी सिस्टम के 100 यूनिट लगने वाले हैं।
17 करोड़ का यूनिट महज 5 करोड़ में
मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम को इसलिए सबसे सस्ता सिस्टम कहा जा रहा है क्योंकि इसके एक यूनिट की कीमत 4-5 करोड़ है, जबकि ग्लोबल सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम जैसे Da Vinci के एक यूनिट की कीमत 15-17 करोड़ है। भारत में इस वक्त केवल 70-80 रोबोटिक्स यूनिट्स हैं जो कि कई अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है।
राजीव गांधी कैंसर संस्थान में हुआ ट्रायल
राजीव गांधी कैंसर संस्थान में मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का ट्रायल हुआ है। ट्रायल के दौरान इस सिस्टम के लिए एक महीने से कम समय में 18 से अधिक यूरोलॉजी, गायनोकोलॉजी और जेनरल सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है। इस सिस्टम का इस्तेमाल यूरोलॉजी, जनरल सजररी, गायनोकोलॉजी, थोरैसिक, कॉर्डिएक और हेड एंड नेक सर्जरी में हो सकता है।
पूरी दुनिया में सिर्फ 6,500 रोबोटिक सर्किजल सिस्टम
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में तो अभी इसका मार्केट ना के बराबर है लेकिन विकसित देशों में भी पिछले दो दशक में महज 6,000-6,500 रोबोटिक सर्किटल सिस्टम ही इंस्टॉल हुए हैं। Da Vinci रोबोट को कैलिफोर्निया की कंपनी Intuitive बनाती है और यही कंपनी 5,600-5,700 यूनिट्स के साथ बाजार हिस्सेदारी में टॉप पर है। इसके अलावा Versius, Johnson एंड Johnson जैसी कंपनियां भी 2020 तक अपने सर्जिकल रोबोट बाजार में उतारने की तैयारी में लगी हैं।
Leave a Reply