Gizbot की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Infinix India के सीईओ ने एक्सक्यूसिव तौर पर उन्हें जानकारी दी है कि कंपनी भारत में इस साल जून के बाद दो 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, हालांकि उन्होंने स्मार्टफोन्स के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया है। फीचर्स संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह फोन मीडियाटेक चिपसेट से लैस होंगे। कीमत का खुलासा करते हुए उन्होंने इशारा दिया कि फोन की कीमत 15,000 रुपये से अधिक होगी, जिससे अंदाजा लगाया गया है कि यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू से लैस हो सकते हैं।
यही नहीं, सीईओ ने पब्लिकेशन को यह भी जानकारी दी कि कंपनी आने वाले दिनों में Note और Hote सीरीज़ के तहत 4-5 नए डिवाइस लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें, कंपनी ने 19 अप्रैल को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है, माना जा रहा है कि कंपनी इस दिन भारत में Infinix Hot 10 Play लॉन्च करने वाली है। खबरों की मानें, तो भारत में इस फोन की कीमत 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तक के बीच में होगी।
स्मार्टफोन के अतिरिक्त कंपनी कथित तौर पर अपनी स्मार्ट टीवी रेंज को भी एक्सटेंड करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस साल 40 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज टीवी लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी 32 इंच और 43 इंच के टीवी भारत में बेचती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Leave a Reply