Infinix Smart 5 Price India, Sale Offers
Infinix Smart 5 को भारत में 7,199 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज है। इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। ये कलर ऑप्शन Aegean Blue, Morandi Green, Obsidian Black, और 6° Purple है। Yes Bank क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करवाने पर 7 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन को 453 रुपये के EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart 5 Specifications Features
Infinix Smart 5 में 6,000mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, और Bluetooth v5.0 का फीचर है। इसमें 13 मेगापिक्सल ड्यूल एआई रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर और क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो f/2.0अपर्चर और LED फ्लैश केे साथ आता है। फोन का सेल्फी कैमरा पोर्टेट और सेल्फी मोड्स के साथ आता है। फोन की थिकनेस 8.9mm है।
Infinix Smart 5 ड्यूल सिम (नैनो) 4G के साथ आता है। फोन में 6.82-inch HD+ डिस्प्ले के साथ ड्रॉप नॉच डिजाइन है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.66 पर्सेंट है। Infinix Smart 5 में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G25 SoC है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0GHz है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 7 UI पर ऑपरेट होता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में प्राइवेसी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का फीचर है।
Leave a Reply