हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Sun, 04 Apr 2021 05:27 PM IST
शरीर में खुजली होना एक आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है। दरअसल, इसमें शरीर के किसी हिस्से को खुजलाने की इतनी तीव्र इच्छा होती है कि आदमी कभी-कभी परेशान भी हो जाता है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 350 साल पहले एक जर्मन डॉक्टर सैमुअल हैफेनरेफर ने खुजली की एक परिभाषा बताई थी, जो आज भी चलन में है। उनका कहना था कि खुजली शरीर को महसूस होने वाली ऐसी सनसनी है, जो खुजलाने से शांत होती है। हालांकि कभी-कभी खुजली इतना भयानक होती है कि खुजलाते-खुजलाते त्वचा से खून तक निकलने लगता है। क्या आप जानते हैं कि आखिर शरीर में खुजली होती क्यों है? आइए जानते हैं इसके बारे में…
Leave a Reply