जो बाइडन ने अमेरिकी संसद में हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
– फोटो : ANI-PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बाइडन ने आगे कहा कि ‘कोई भी मुझे यह नहीं बता सकता है कि अगर बुधवार को विरोध करने वाले ब्लैक लाइव्स मैटर का एक समूह होता, तो उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता, उनके साथ उपद्रवियों की भीड़ की तुलना में बहुत अलग व्यवहार किया जाता, जिन्होंने कैपिटल भवन (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोल दिया था। हम सभी जानते हैं कि यह सच है। और यह अस्वीकार्य है।’
No one can tell me that if it had been a group of Black Lives Matter protesting yesterday, they wouldn’t have been treated very, very differently than the mob of thugs that stormed the Capitol. We all know that’s true. And it’s unacceptable: US President-Elect Joe Biden https://t.co/HIa41xxci3
— ANI (@ANI) January 7, 2021
वहीं कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि’ यदि ट्रंप को 25वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति पद से नहीं हटाया जाता है, तो अमेरिकी संसद महाभियोग की कार्यवाही करने की ओर बढ़ सकती है।’
I join the Senate Democratic leader in calling on Vice President to remove this President by immediately invoking the 25th Amendment. If Vice President & Cabinet don’t act, Congress may be prepared to move forward with impeachment: US House of Representatives Speaker Nancy Pelosi pic.twitter.com/fTOfV4CAk3
— ANI (@ANI) January 7, 2021
वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने कहा कि ‘मैं पूरे व्हाइट हाउस की ओर से यहां यह संदेश देती हूं कि यूएस कैपिटल भवन में कल हमने जो हिंसा देखी, वह अमेरिका के लिए भयावह, निंदनीय और विरोधाभासी थी। राष्ट्रपति और ट्रंप प्रशासन की तरफ से कड़े शब्दों में हम इसकी निंदा करते हैं। यह अस्वीकार्य है और जिन लोगों ने कानून तोड़ा है, उन पर कानून के तहत पूरी कार्रवाई की जानी चाहिए।’
We condemn it, the President and this administration in strongest possible terms. It is unacceptable and those who broke the law should be prosecuted to the fullest extent of the law: White House Press Secretary Kayleigh McEnany https://t.co/IWMCX10ezF
— ANI (@ANI) January 7, 2021
स्पीकर नैंसी पेलोसी के ऑफिस में भी की गई तोड़फोड़
डोनाल्ड ट्रंप समर्थक दंगाइयों द्वारा बुधवार को अमेरिकी संसद पर किए गए हमले में कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसीके कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। पेलोसी के सहायक ने बताया कि भीड़ ने 80 वर्षीय शीर्ष डेमोक्रेट नेता के अति सुरक्षित इमारत स्थित कार्यालय में लगे बड़े आइने को तोड़ दिया और दरवाजे पर लगी नाम की पट्टी उखाड़ दी।
बता दें कि अमेरिकी संसद में हिंसा के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि ‘वह यह देखकर हतप्रभ और दुखी हैं कि अमेरिका में ऐसा अंधकारमय क्षण आ गया है। इस समय, हमारा लोकतंत्र अभूतपूर्व संकट में है। किसी अन्य चीज के विपरीत हमने यह आधुनिक युग में देखा है। यह स्वतंत्रता के दुर्ग, कैपिटल भवन पर हमला है। यह लोगों के प्रतिनिधियों तथा कैपिटल हिल पुलिस पर हमला है।’
ट्विटर-फेसबुक ने ट्रंप का अकाउंट किया अवरुद्ध
इस बीच, ट्विटर और फेसबुक ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए ट्रंप के अकाउंट्स को अवरुद्ध कर दिया। ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटे के लिए अवरुद्ध कर दिया और समर्थकों को उनके संबोधन सहित उनके तीन वीडियो भी अवरुद्ध कर दिए। फेसबुक ने कहा कि वह नीति उल्लंघन के चलते राष्ट्रपति के अकांउट को 24 घंटे के लिए अवरुद्ध कर रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक हार मानने को तैयार नहीं हैं। डोनाल्ड ट्रंप दबाव बना रहे थे कि चुनाव में धांधली हुई है। उनके समर्थकों ने इसी सिलसिले में संसद भवन पर धावा बोल दिया। इस दौरान उपद्रवियों को रोकने में अमेरिकी संसद में ही गोली चल गई। इसमें एक महिला की जान भी चली गई। पुलिस का कहना है कि अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है।
Leave a Reply