पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवन ने बताया कि नया प्रशासन अमेरिका के लिए चीन को गंभीर प्रतिद्वंद्वी मानता है। सुलिवन ने सीएनएस से बात करते हुए कहा कि जो बाइडन आर्थिक मतभेदों को दूर करने के लिए यूरोपीय साझीदारों के साथ मिलकर काम करेंगे और रिश्ते भी सुधारेंगे। ईयू से मिलकर वे चीन के साथ कारोबार, प्रौद्योगिकी, सैन्य और मानवाधिकार जैसे मोर्चो पर मुकाबला करेंगे।
उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य न सिर्फ चीन से निपटने के लिए एकजुट होने का है बल्कि उन आर्थिक मतभेदों को दूर करने का भी है, जिसकी शुरुआत ट्रंप प्रशासन ने की। अमेरिका के भावी एनएसए का यह बयान ऐसे समय आया, जब गत सप्ताह ईयू और चीन के बीच निवेश समझौते को अंतिम रूप दिया गया।
इससे पहले सुलिवन ने संदेश भेजा था कि अगला अमेरिकी प्रशासन अपने यूरोपीय सहयोगियों साथ आर्थिक मसलों पर चीन को लेकर मौजूद साझा चिंताओं पर जल्द से जल्द विचार विमर्श करना चाहता है।
Leave a Reply