- Hindi News
- Kia Seltos SUV Pre Bookings To Start From July 16
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

ऑटो डेस्क. साउथ कोरियन कार कंपनी किआ मोटर्स अपनी सेल्टॉस एसयूवी की बुकिंग 16 जुलाई से शुरू करेगी। इसके लिए ग्राहक को 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट जमा करना होगा। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे 22 अगस्त को लॉन्च करेगी, वहीं लॉन्चिंग के साथ इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। ये कंपनी की भारतीय बाजार में मिलने वाली पहली कार भी होगी।
1) ऐसे होंगे इस कार के फीचर्स
इस एसयूवी में बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल वैरिएंट में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पैरेटेड इंजन मिलेगा। वहीं, डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर इंजन आएगा। पेट्रोल इंजन को ऑटोमैटिक, डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डुआल-क्लच गियरबॉक्स मिलेगा।
कंपनी इस कार की डीलरशिप के साथ ऑनलाइन भी सेलिंग करेगी। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इसकी कीमत 10 से 16 लाख रुपए के करीब हो सकती है। वहीं, ये भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, मारुति एसक्रॉस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और रेनो डस्टर को टक्कर दे सकती है।
कंपनी सेल्टॉस की बुकिंग शुरू होने के साथ डीलर्स के पास भी पहुंचा देगी। कंपनी शुरुआत में 265 सेलिंग प्वाइंट शुरू करेगी। जिसके बाद 2020 तक इन्हें 300 और 2021 तक 350 तक पहुंचाएगी।
Leave a Reply