पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इन दिनों भारत में जो कार सबसे ज्यादा सनसनी मचा रही है वह Kia Sonet है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट की यह न्यू कमर एसयूवी यंगस्टर्स को खूब पसंद आ रही है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे 50 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। बुकिंग प्रारम्भ होने से ही हर तीन मिनट में औसतन दो सोनेट बुक की जा रही हैं। सोनेट के कई वैरियंट्स पर वेटिंग पीरियड 9-10 हफ्तों तक पहुंच चुका है। वहीं बिक्री में सोनेट ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। अकेले नवंबर महीने में सोनेट की कुल 11,417 यूनिट बिकीं तो वही अक्तूबर में 11,721 यूनिट्स, जबकि सितंबर में लॉन्चिंग के मात्र 12 दिनों में ही यह संख्या 9,266 यूनिट्स की थी। इसकी वजह है इसके फीचर्स, जो इस सेगमेंट में आने वाली किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहली बार दिए गए हैं। जानते हैं इनके बारे में…
वाइल्ड डिजाइन
शोरूम में आने वाले युवा ग्राहकों को किआ सोनेट में जो चीज सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है वह है इसका डिजाइन। इसके फ्रंट में किआ सेल्टोस की पहचान बन चुके ‘टाइगर नोज ग्रिल’ दी गई है जो इसे एक बोल्ड लुक प्रदान करता है। टाइगर नोज ग्रिल के अंदर इसका क्लासी क्रोम व डायमंड पैटर्न सबसे अलग थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्रिक डिजाइन है, जो कि चांद बाउरी स्टेपवेल से प्रेरित है। इसका ग्रिल मेश डिजाइन भारत के प्राचीन विज्ञान, आर्किटेक्चर व मैथ्स के प्रति सम्मान को दर्शाता है। इसमें क्राउन ज्वेल एलईडी लैंप्स, गाड़ी के पीछे ‘हार्टबीट’ एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं, जो इसके ‘Wild by Design’ करेक्टर को हाईलाइट करते हैं। इसके अलावा डिफ्यूजर फिन स्किड प्लेट्स के साथ डुअल मफलर डिजाइन दिया गया है, जो इसके लुक को और शानदार बनाता है।
लग्जरी एसयूवी की फीलिंग
वाइल्ड डिजाइन के साथ साथ किआ सोनेट की ढेरों अन्य खूबियां इसे वर्तमान समय की एक लग्जरी एसयूवी बनाती हैं। यह एक बेहद कमफर्टेबल एसयूवी है, जो कि लंबी दूरी की जर्नी में भी आपको थकान का अनुभव नहीं होने देती। इसके साथ ही यह वर्तमान समय की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। किआ सोनेट आपकी यात्रा को आराम के साथ साथ बेहद सुरक्षित भी बनाती है। शहरी इलाकों में जहां काफी भीड़भाड़ होती है, वहां कंजस्टेड गाड़ियां थकान देती हैं। लेकिन सोनेट की लग्जरी ड्राइव में भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी थकान नहीं होती। इसके अलावा वाइस कमांड, टचस्क्रीन आदि फीचर्स इसे एक लग्जरी एसयूवी बनाते हैं।
पहली बार दिए गए हैं ये फीचर
बाजार में इन दिनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की भरमार है। लेकिन जो बाकी एसयूवी से इसे अलग बनाता है वह हैं इसकी खासियतें। लुक और स्टाइल के मामले में सोनेट बेजोड़ है। सोनेट में कई ऐसे फीचर मिलते हैं, जो केवल लग्जरी कारों में आते हैं। यह पहली ऐसी एसयूवी है जिसमें स्मार्ट एयर प्यूरीफायर विद वायरस प्रोटेक्शन फीचर मिलता है जो इसे आज के समय की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बनाती है। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट, 10.25 इंच की एचडी स्क्रीन, 57 कनेक्टिंग फीचर्स के साथ UVO कनेक्ट और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। इसके अलावा ढेरों अन्य फीचर हैं जो पहली बार किसी एसयूवी में दिए जा रहे हैं। जिसमें से प्रमुख हैं-
- BOSE premium 7 स्पीकर ऑडियो विद सब वुफर
- वेंटीलेटड ड्राइवर ऐंड फ्रंट पैसेंजर सीट
- एलईडी साउंड मूड लाइटिंग
- ओवर द एयर(OTA) मैप अपडेट
- वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर विद कूलिंग फंक्शन आदि।
स्पेस में लाजवाब
लग्जरी के साथ इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों के मुकाबले यह ज्यादा स्पेसियस भी है। सोनेट की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1647 mm है। इसका ग्राउंड क्लीरेंस इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 211 mm का है। वहीं इसमें 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो इस सेगमेंट की किसी गाड़ी में नहीं मिलता है। स्पेस के मामले में सोनेट बेजोड़ है।
पीछे बैठने वालों का खास ख्याल
एसयूवी की ड्राइविंग का असली मजा लंबे सफर में आता है। अकसर लोग वीकेंड पर घूमने निकल जाते हैं। लेकिन गाड़ी में कंफर्ट न हो तो उस सफर की कड़वी यादें लंबे समय तक जहन में रहती हैं। सोनेट में पीछे की सीटों पर बैठने वालों का खास ख्याल रखा गया है। पीछे की सीटों पर अच्छा लेगरूम स्पेस मिलता है, जिससे पांच लोग भी बिना किसी दिक्कत से आराम से बैठ सकते हैं, और लंबे सफर में कोई परेशानी नहीं होती है। पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त हैंडरेस्ट सपोर्ट मिलता है। वहीं रिअर सीट वेंटिलेशन के ऊपर एयर प्यूरीफायर दिया गया है, जो प्रदूषण से तो निजात मिलती ही है, साथ ही फ्रेशनेस भी बनी रहती है।
इटेंलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT)
युवा हमेशा से कुछ क्रिएटिव और नया करना चाहते हैं। किआ ने सोनेट में युवाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा ही किया है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए किआ ने अपनी इस शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमैटिक के बीच का अनुभव देने के लिए इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) सिस्टम दिया है, इस हाइब्रिड सिस्टम में ऑटोमैटिक की तरह क्लच पैडल नहीं होंगे, लेकिन गियर मैनुअल होंगे। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए दिया गया है जो गियर कंट्रोल अपने पास रखना चाहते हैं। ट्रैफिक में बार-बार क्लच के इस्तेमाल से थकान होती है, लेकिन iMT में थकान का पता ही नहीं चलेगा, वहीं माइलेज में भी कोई कमी नहीं आती है।
सार
लुक और स्टाइल के मामले में सोनेट बेजोड़ है। सोनेट में कई ऐसे फीचर मिलते हैं, जो केवल लग्जरी कारों में आते हैं। यह पहली ऐसी एसयूवी है जिसमें स्मार्ट एयर प्यूरीफायर विद वायरस प्रोटेक्शन फीचर मिलता है जो इसे आज के समय की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बनाती है…
विस्तार
इन दिनों भारत में जो कार सबसे ज्यादा सनसनी मचा रही है वह Kia Sonet है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट की यह न्यू कमर एसयूवी यंगस्टर्स को खूब पसंद आ रही है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे 50 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। बुकिंग प्रारम्भ होने से ही हर तीन मिनट में औसतन दो सोनेट बुक की जा रही हैं। सोनेट के कई वैरियंट्स पर वेटिंग पीरियड 9-10 हफ्तों तक पहुंच चुका है। वहीं बिक्री में सोनेट ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। अकेले नवंबर महीने में सोनेट की कुल 11,417 यूनिट बिकीं तो वही अक्तूबर में 11,721 यूनिट्स, जबकि सितंबर में लॉन्चिंग के मात्र 12 दिनों में ही यह संख्या 9,266 यूनिट्स की थी। इसकी वजह है इसके फीचर्स, जो इस सेगमेंट में आने वाली किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहली बार दिए गए हैं। जानते हैं इनके बारे में…
वाइल्ड डिजाइन
शोरूम में आने वाले युवा ग्राहकों को किआ सोनेट में जो चीज सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है वह है इसका डिजाइन। इसके फ्रंट में किआ सेल्टोस की पहचान बन चुके ‘टाइगर नोज ग्रिल’ दी गई है जो इसे एक बोल्ड लुक प्रदान करता है। टाइगर नोज ग्रिल के अंदर इसका क्लासी क्रोम व डायमंड पैटर्न सबसे अलग थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्रिक डिजाइन है, जो कि चांद बाउरी स्टेपवेल से प्रेरित है। इसका ग्रिल मेश डिजाइन भारत के प्राचीन विज्ञान, आर्किटेक्चर व मैथ्स के प्रति सम्मान को दर्शाता है। इसमें क्राउन ज्वेल एलईडी लैंप्स, गाड़ी के पीछे ‘हार्टबीट’ एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं, जो इसके ‘Wild by Design’ करेक्टर को हाईलाइट करते हैं। इसके अलावा डिफ्यूजर फिन स्किड प्लेट्स के साथ डुअल मफलर डिजाइन दिया गया है, जो इसके लुक को और शानदार बनाता है।

Kia Sonet
– फोटो : Kia
लग्जरी एसयूवी की फीलिंग
वाइल्ड डिजाइन के साथ साथ किआ सोनेट की ढेरों अन्य खूबियां इसे वर्तमान समय की एक लग्जरी एसयूवी बनाती हैं। यह एक बेहद कमफर्टेबल एसयूवी है, जो कि लंबी दूरी की जर्नी में भी आपको थकान का अनुभव नहीं होने देती। इसके साथ ही यह वर्तमान समय की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। किआ सोनेट आपकी यात्रा को आराम के साथ साथ बेहद सुरक्षित भी बनाती है। शहरी इलाकों में जहां काफी भीड़भाड़ होती है, वहां कंजस्टेड गाड़ियां थकान देती हैं। लेकिन सोनेट की लग्जरी ड्राइव में भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी थकान नहीं होती। इसके अलावा वाइस कमांड, टचस्क्रीन आदि फीचर्स इसे एक लग्जरी एसयूवी बनाते हैं।
पहली बार दिए गए हैं ये फीचर
बाजार में इन दिनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की भरमार है। लेकिन जो बाकी एसयूवी से इसे अलग बनाता है वह हैं इसकी खासियतें। लुक और स्टाइल के मामले में सोनेट बेजोड़ है। सोनेट में कई ऐसे फीचर मिलते हैं, जो केवल लग्जरी कारों में आते हैं। यह पहली ऐसी एसयूवी है जिसमें स्मार्ट एयर प्यूरीफायर विद वायरस प्रोटेक्शन फीचर मिलता है जो इसे आज के समय की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बनाती है। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट, 10.25 इंच की एचडी स्क्रीन, 57 कनेक्टिंग फीचर्स के साथ UVO कनेक्ट और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। इसके अलावा ढेरों अन्य फीचर हैं जो पहली बार किसी एसयूवी में दिए जा रहे हैं। जिसमें से प्रमुख हैं-
- BOSE premium 7 स्पीकर ऑडियो विद सब वुफर
- वेंटीलेटड ड्राइवर ऐंड फ्रंट पैसेंजर सीट
- एलईडी साउंड मूड लाइटिंग
- ओवर द एयर(OTA) मैप अपडेट
- वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर विद कूलिंग फंक्शन आदि।
स्पेस में लाजवाब
लग्जरी के साथ इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों के मुकाबले यह ज्यादा स्पेसियस भी है। सोनेट की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1647 mm है। इसका ग्राउंड क्लीरेंस इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 211 mm का है। वहीं इसमें 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो इस सेगमेंट की किसी गाड़ी में नहीं मिलता है। स्पेस के मामले में सोनेट बेजोड़ है।

Kia Sonet
– फोटो : Kia
पीछे बैठने वालों का खास ख्याल
एसयूवी की ड्राइविंग का असली मजा लंबे सफर में आता है। अकसर लोग वीकेंड पर घूमने निकल जाते हैं। लेकिन गाड़ी में कंफर्ट न हो तो उस सफर की कड़वी यादें लंबे समय तक जहन में रहती हैं। सोनेट में पीछे की सीटों पर बैठने वालों का खास ख्याल रखा गया है। पीछे की सीटों पर अच्छा लेगरूम स्पेस मिलता है, जिससे पांच लोग भी बिना किसी दिक्कत से आराम से बैठ सकते हैं, और लंबे सफर में कोई परेशानी नहीं होती है। पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त हैंडरेस्ट सपोर्ट मिलता है। वहीं रिअर सीट वेंटिलेशन के ऊपर एयर प्यूरीफायर दिया गया है, जो प्रदूषण से तो निजात मिलती ही है, साथ ही फ्रेशनेस भी बनी रहती है।
इटेंलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT)
युवा हमेशा से कुछ क्रिएटिव और नया करना चाहते हैं। किआ ने सोनेट में युवाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा ही किया है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए किआ ने अपनी इस शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमैटिक के बीच का अनुभव देने के लिए इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) सिस्टम दिया है, इस हाइब्रिड सिस्टम में ऑटोमैटिक की तरह क्लच पैडल नहीं होंगे, लेकिन गियर मैनुअल होंगे। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए दिया गया है जो गियर कंट्रोल अपने पास रखना चाहते हैं। ट्रैफिक में बार-बार क्लच के इस्तेमाल से थकान होती है, लेकिन iMT में थकान का पता ही नहीं चलेगा, वहीं माइलेज में भी कोई कमी नहीं आती है।
Leave a Reply