लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 05 Jan 2021 05:21 PM IST
नववर्ष के आगमन के साथ ही लोगों में पतंगोत्सव को लेकर उत्साह बढ़ने लगता है। देशभर में अलग-अलग जगहों पर बड़े- बड़े पतंगोत्सवों का आयोजन होता है, जिसमें कई सारे अनुभवी पतंगबाज अपना कौशल प्रदर्शन करते हैं। देखने वालों की भी भारी संख्या में भीड़ लगती है। हालांकि इस साल कोरोना के कारण इन पतंगोत्सवों के आयोजन को लेकर संशय ही है पर अपने-अपने घरों की छतों से सावधानी के साथ पतंगबाजी करने में किसी को कोई मनाही ही नहीं है लेकिन यह बात तो तय है कि इस साल अंतरराष्ट्रीय काईट फेस्टिवल का आयोजन तो नहीं ही होगा। अगली स्लाइड्स में बताए गए पतंगोत्सव की ख्याति इतनी है कि विदेशों से भी पर्यटक इन्हें देखने भारत आते हैं और आश्चर्यचकित हो जाते हैं।
Leave a Reply