टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 07 Jan 2021 02:16 PM IST
घरेलू कंपनी लावा (Lava) ने एक साथ चार नए स्मार्टफोन और एक फिटनेस बैंड लॉन्च किए हैं। फोन के अलावा लावा ने MyZ नाम से एक सेवा भी शुरू की है जिसके तहत आप अपने पुराने फोन को किफायती कीमत पर अधिक रैम, कैमरा और स्टोरेज के साथ मोडिफाई करवा सकते हैं। इस सेवा के तहत फोन को मोडिफाई कराने के 66 तरीके मिलेंगे जिनमें कैमरा, रैम, स्टोरेज आदि शामिल हैं। लावा ने जो भारत में फोन लॉन्च किए हैं उनमें Lava Z1, Z2, Z4 और Z6 शामिल हैं। कंपनी ने अपना पहला फिटनेस बैंड Lava BeFIT भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,699 रुपये है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी है। इसकी बिक्री 26 जनवरी से होगी।
Leave a Reply