पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Lenovo Smart Clock Essential की कीमत
Lenovo Smart Clock Essential की कीमत भारत में 4,499 रुपये है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और लेनोवो की वेबसाइट से हो रही है। इसे सॉफ्ट टच ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। ऑफलाइन स्टोर से भी इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी।
Lenovo Smart Clock Essential की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 इंच की LED डिस्प्ले है। इस डिजिटल क्लॉक में Amlogic A113X प्रोससेर, 4 जीबी रैम और 512 एमबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 1.5W का स्पीकर है जिसका अधिकतम पावर 3W है। इसमें दो माइक्रोफोन और एक इनबिल्ट नाइट नाइट है। इसमें एक यूएसबी पोर्ट है जिसकी मदद से आप अपने फोन और अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे। माइक्रोफोन को डिसेबल करने की भी सुविधा इसमें दी गई है।
इस क्लॉक का इस्तेमाल स्मार्ट अलार्म के लिए किया जा सकता है। इसमें एक सनराइज अलार्म मोड भी है जिसे ऑन करने पर डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर समय के हिसाब से बदलते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इस क्लॉक का वजन 240 ग्राम है।
Leave a Reply