- Hindi News
- Business
- Life Insurance ; LIC ; LIC’s Claim Settlement Ratio Dropped, Max Life Leads In Settlement Of Claims
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के क्लेम सेटलमेंट रेशियो में कमी आई है। यह 2019-20 में 96.6% रहा जो 2018-19 में 97.7% था। इस मामले में मैक्स लाइफ 99.2% रेशियो के साथ टॉप पर रही। कुल 24 कंपनियों में से इस साल LIC 17 वें नबंर पर रही है।
प्राइवेट बीमा कंपनियों का रेशो बेहतर हुआ
प्राइवेट बीमा कंपनियों के क्लेम सेटलमेंट रेशियो में सुधार हुआ है। यह 97.18% पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2018-19 में यह आंकड़ा 97.18% था। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वित्त वर्ष 2019-20 की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
8042 करोड़ रुपए के क्लेम निपटाए
वित्त वर्ष 2019-20 में इंश्याेरेंस कंपनियों ने कुल 8.46 लाख व्यक्तिगत पोलिसी के क्लेम्स को निपटाया है। इसके लिए कंपनियों ने कुल 18042 करोड़ रुपए बांटे हैं।
मैक्स लाइफ का रेशियो सबसे बेहतर
क्लेम निपटाने के मामले में मैक्स लाइफ का रेशियो सबसे बेहतर 99.2% रहा है। HDFC लाइफ और टाटा AIA का रेशियो 99% रहा। वहीं अगर सबसे खराब रेशियो की बात करें तो एडलवाइस टोकियो लाइफ और सहारा लाइफ का रेशियो सबसे खराब रहा। एडलवाइस टोकियो लाइफ का रेशियो 83.4% और सहारा लाइफ का रेशियो 89.4% रहा ।
क्या है क्लेम सैटलमेंट रेशियो?
क्लेम सेटलमेंट रेशियो से एक वित्त वर्ष के दौरान एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सेटल या दिए गए टोटल डेथ क्लेम का पता चलता है। इसका कैलकुलेशन, किए गए टोटल क्लेम में सेटल किए गए टोटल क्लेम से भाग देकर किया जाता है। उदाहरण के लिए, मान लीजिए, एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पास 1000 डेथ क्लेम किए गए हैं, और उनमें से उस कंपनी ने 924 क्लेम का सेटलमेंट किया है, तो उस कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 92.40% और क्लेम रिजेक्शन रेट 7.60% होगा।
सही सैटलमेंट रेशियो होना जरूरी
ऐसी इंश्योरेंस कंपनी चुनें, जिसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो सबसे अच्छा है। क्लेम सेटलमेंट रेशियो की जांच करें। बीमा नियामक हर साल क्लेम सेटलमेंट रेशियो डेटा जारी करता है ताकि सही इंश्योरेंस कंपनी का चयन करने में मदद मिल सके। हमेशा 90 फीसदी से अधिक रेशियो वाली बीमा कंपनी को चुनें। क्लेम सेटलमेंट का सही पता लगाने के लिए 3 से 5 साल का क्लेम सेटलमेंट रेशियो देखना चाहिए।
Leave a Reply