लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 30 Dec 2020 09:21 AM IST
सब्जी चाहे कितनी भी टेस्टी बना लीजिए लेकिन बिना नान रोटी के रेस्त्रां जैसी फीलिंग महसूस नही होती। जिसकी वजह से घर के खाने में वो स्वाद नहीं आ पाता। तो इस बार घर पर ही नान बनाएं। साथ ही इसके लिए आपको ना ही ओवन की जरूरत होगी और ना ही तंदूर की। वहीं ये नान फूला-फूला बनकर तैयार होगा लेकिन बिना अंडे। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमे ऐसा क्या जादू करेंगे। तो चलिए जानें घर पर ही स्वादिष्ट बटर नान बनाने का आसान तरीका। जिसकी मदद से आपके खाने में रेस्त्रां वाली फीलिंग आएगी।
Leave a Reply