पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर को दिल्ली एयरपोर्ट पर अपमान का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया ने उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया और उनसे 10,200 रुपये मांगे। दरअसल, मनु भाकर शुक्रवार को दिल्ली से भोपाल ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं लेकिन एयर इंडिया अधिकारियों ने उन्हें फ्लाइट में बैठने से रोक दिया। मनु भाकर ने आरोप लगाया कि निशानेबाजी बंदूक से जुड़े कागजात होने के बावजूद एयर इंडिया के अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनसे 10,200 रुपये की मांग की। उन्होंने एयर इंडिया के अधिकारी मनोज गुप्ता और अन्य स्टाफ पर अपमान करने का आरोप लगाया। गुस्से से लाल मनु ने इस प्रकरण को लेकर एक नहीं बल्कि पांच ट्वीट किए। अपने इस ट्वीट में मनु ने सबको (पीएम मोदी, अमित शाह, हरदीप सिंह पुरी, डीजीसीए) टैग किया। हालांकि, बाद में खेल मंत्री किरेन रिजिजू के दखल के बाद उन्हें फ्लाइट में चढ़ने दिया गया। इसके कुछ देर बाद मनु ने ट्वीट कर खेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया, जिसके जवाब में रिजिजू ने लिखा, मनु भाकर आप भारत की शान हैं।’
Not allowing me to board flight AI 437 at IGI Delhi and asking now 10200rs Despite all valid Documentation and DGCA permit . Top of that Manoj Gupta Air india incharge and other staff is humiliating me despite I have 2 guns and ammunition@KirenRijiju @HardeepSPuri waiting sir? pic.twitter.com/UJ3G8jgVa9
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) February 19, 2021
Thank you sir , you and your teams are my inspiration force . Today you rescued me just in time. You are the best
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) February 19, 2021
Leave a Reply