ऑटो डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 29 Dec 2020 12:59 PM IST
अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो आपको यह जरूर पता लगा लेना चाहिए कि क्या वह कार आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित है। आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी भारतीय बाजार में बंपर बिक्री हुई, लेकिन सुरक्षा के मामले में ये कारें औसत से भी नीचे हैं।इन कारों को Global NCAP की तरफ से किए गए टेस्ट में खराब रेटिंग्स मिली हैं।
बता दें कि Global NCAP एक संस्थान है, जो सुरक्षा के आधार पर कारों को रेटिंग देती है। रेटिंग के लिए कारों को कई राउंड्स में टेस्ट किया जाता है, जहां देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कौन सी कार वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) की जान की सबसे ज्यादा हिफाजत करेगी। तो डालते हैं एक नजर इन कारों की रेटिंग्स पर…
Leave a Reply