- Hindi News
- Maruti Suzuki XL6 Bookings Open Ahead Of August 21 Launch
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

गैजेट डेस्क. मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपनी ऑल न्यू मल्टीपर्पज व्हीकल (MPV) को कल (21 अगस्त) लॉन्च करेगी। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mynexa.nexaexperience.com पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 11 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इसकी बिक्री मारुति की नेक्सा डीलरशिप से की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक XL6 की लंबाई करीब 14.58 फीट होगी। यानी ये अर्टिगा से करीब 50mm लंबी है।
Leave a Reply