फोन की जबरदस्त मांग पर शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा, ‘हम वास्तव में Mi 10i के लिए अपने Mi फैंस और यूजर्स से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। पहली सेल में 200 करोड़ रुपये की बिक्री एक मील का पत्थर है और हमें इसकी घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’
2️⃣0️⃣0️⃣ Crore 📢
Super stoked to announce that the #108MP camera #Mi10i crossed ₹ #200Crore mark in the first sale! 😍
Thank you all our incredible #MiFans & partners for showering the love on #ThePerfect10 💙🧡
RT with #Mi10i to spread the word 🔁
I ❤️ #Mi #Xiaomi #India 🇮🇳 pic.twitter.com/0NLofb6Y0h
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 12, 2021
Mi 10i की कीमत
Mi 10i के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। फोन को पैसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: Mi 10i First Impression
Mi 10i की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो Mi 10i में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ वॉटर ड्रॉप नॉच है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ब्राइटनेस 450 निट्स है। डिस्प्ले के साथ HDR और HDR10+ दोनों का सपोर्ट है। इसके अलावा फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है जो कि एक 5जी प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 GPU, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Mi 10i का कैमरा
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 सेंसर है जिसकी साइज 1/1.52 इंच और अपर्चर f/1.75 है। वहीं दूसरा लें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है।
Mi 10i की बैटरी
Mi 10i में 4820mAh की बैटरी है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 30 मिनट में फोन की बैटरी को यह चार्जर 68 फीसदी तक चार्ज कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडिओ जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और स्प्लैश प्रूफ के लिए इसे IP53 की रेटिंग मिली है। फोन का वजन 214.5 ग्राम है।
Leave a Reply