MI 10i: Mi 10i First Impression
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Mi 10i की कीमत
Mi 10i के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। फोन की बिक्री एमआई की साइट, एमआई स्टोर और अमेजन इंडिया से सात जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी। फोन को पैसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Mi 10i की ओपन सेल आठ जनवरी से शुरू होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत जियो की ओर से फोन के साथ 10,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।
Mi 10i First Impression: डिजाइन
Mi 10i की डिजाइन काफी आकर्षक है और इसका पैसिफिक सनराइज कलर वेरियंट आपको पहली नजर में दीवाना बना सकता है। फिनिशिंग शानदार दी गई है और बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नहीं आते हैं। फोन की बॉडी ग्लास की है, हालांकि फ्रेम प्लास्टिक का है।
रियर के साथ बैक पैनल पर भी गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। Mi 10i को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन स्प्लैश प्रूफ है यानी पानी के छींटों से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। Mi 10i में सिंगल स्पीकर है जिसके साथ डुअल स्टेरियो का सपोर्ट है।
स्पीकर को नीचे की ओर टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम हेडफोन जैक के साथ जगह मिली है। सिम कार्ड को लेफ्ट में और पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन को राइट में जगह मिली है। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर (साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर) है जो कि तेजी से काम करता है। कैमरे की डिजाइन 360 है और कैमरे को बंप को काफी हद तक कम किया गया है। यह फोन पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लूऔर मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। तो कुल मिलाकर कहें तो Mi 10i एक गुड लुकिंग स्मार्टफोन है।
Leave a Reply