टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 13 Jan 2021 04:50 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कंपनी के दावे के मुताबिक इस दाम पर सुपरचार्जिंग फीचर ऑफर करने वाला यह इकलौता वायरलेस ईयरफोन है। दावे के मुताबिक 10 मिनट के चार्ज से 10 घंटे का प्लेइंग टाइम और 40 मिनट में फुल चार्ज कर यूज करने से 17 घंटे का प्ले टाइम मिलता है। कॉलर 2 का एक अन्य अनोखा फीचर यह है कि इसे एक समय में ही 2 डिवाइस को जोड़ा जा सकता है। इससे दोनों डिवाइसेज को एक साथ कंट्रोल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: घरेलू कंपनी Mivi ने लॉन्च किया 100% मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर ROAM 2
इसकी लॉन्चिंग पर मिवी के सह-संस्थापक मिधुला देवभुक्तानी ने कहा, ‘हमारा पहला मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट रोम 2 पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इसे मार्केट में काफी सफलता मिली थी। यह भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्लूटूथ स्पीकर बन गया। इसकी सफलता ने हमें दूसरे मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया। कॉलर 2 ईयरफोन हमारीहैदराबाद यूनिट में पूरी तरह डिजाइन, विकसित और निर्मित किए गए हैं।’
शानदार कॉलिंग के लिए इस नेकबैंड में एमईएमएस माइक फिट किया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसमें एक ही लाइन में 3 बटन का रिमोट सिस्टम भी है। इससे आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं। म्यूजिक ऑन या ऑफ कर सकते हैं। कॉल पर बात कर सकते हैं या कॉल को रिजेक्ट भी कर सकते हैं।
इसके बटन को थोड़ी देर दबाकर ईयरफोन में बिल्ट इन माइक्रोफोन से गूगल असिस्टेंट और सीरी जैसे वॉयस असिटेंट एक्टिवेट किए जा सकते हैं। इस ईयरफोन का निर्माण हाई क्वॉलिटी मैटीरियल से हुआ है। यह 6 खूबसूरत रंगों में आते हैं। इसके साथ इंटरचेंज करने लायक 3 जोड़ी ईयरबड्स भी मिलते हैं, जो सुरक्षित और फिट रहते हैं। जब यह मैग्नोटिक ईयरबड्स यूज न करने हों तो इनको गर्दन में डालकर एक-दूसरे से चिपकाया जा सकता है, जिससे यह ईयरबड्स कहीं गिरते नहीं है। इसके साथ एक साल की वारंटी मिल रही है।
Leave a Reply